- This event has passed.
कोविड-19 के प्रभावों पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
September 27, 2021
कोविड-19 के प्रभावों पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा दिनांक 27-09-2021 को अपरान्ह 3.30 बजे एक अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन कोविड-19 के प्रभाव- एक वैश्विक परिदृश्य पर किया जा रहा है। प्राचार्य एवं वेबीनार की पैट्रन डॉ. शशि सांचीहर के अनुसार इस वेबीनार में थाईलैण्ड के डॉ. नट्टावत क्रित्यानावत, नेपाल के डॉ. राम हरि ढाकल, भारत के प्रो. संजीव कुमार शर्मा, कुलपति-महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय-मोतीहारी, डॉ भगवान मंत्री- कोविड-19 विशेषज्ञ और गुड़गांव के ड़ॉ. भूपसिंह गौड़ अपने विचारों से प्रतिभागियों को लाभान्वित करेगें। इस अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार के आयोजन सचिव-डॉ. दीपक माहेश्वरी, समन्वयक-डॉ अन्जू बेनीवाल एवं कोर्डिनेटर डॉ. मोनिक दवे हैं।