राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में सत्र 2021-22 के प्रथम वर्ष में प्रवेश 18 अगस्त से प्रारम्भ

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2021-22 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया 18, अगस्त, 2021 से प्रारम्भ होगी। महाविद्यालय के कला संकाय में 1400, वाणिज्य संकाय में 400, विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान समूह में 264 व गणित समूह में 88 सीटें है, संस्कृत ओनर्स एवं फिलोसोफी ओनर्स में 40-40 सीटें है।
प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2021 है। अन्तरिम वरियता सूची का प्रकाशन दिनांक 14 सितम्बर, 2021 को किया जाएगा। आवेदन स्वयं की SSO ID से login कर भरा जा सकता है।
प्रवेश सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए काॅलेज हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बर 9587469864 पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम सत्र (2021-22)- स्नातक पार्ट प्रथम।

क्रं.स विवरणवार व तिथि
1.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना-प्रारम्भ करने की तिथिबुधवार 18.08.2021
2.ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथिमंगलवार 31.08.2021
3.महाविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अन्तिम तिथिशुक्रवार 03.09.2021
4.अ. अन्तरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशनसोमवार 06.09.2021
ब. अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथिशनिवार 11.09.2021
5.प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशनमंगलवार 14.09.2021
error: Content is protected !!