राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा अंडरस्टैंडिंग साइकोलॉजी विषय पर दस दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह दिनांक 28.12.2023 सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के समन्वयक प्रो. अजय कुमार चौधरी, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, मीरा कन्या महाविद्यालय ने कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मोड द्वारा मनोविज्ञान के विभिन्न सिद्धान्तों एवं आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर उक्त विषय में मनोविज्ञान सम्बन्धी अपने ज्ञान को परिष्कृत किया। दस दिवसीय कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. निखिल चौधरी, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. रूकमणी राधास्वामी एवं श्री हेमन्त सालवी थे। मुख्य वक्ताओं द्वारा मनोविज्ञान के अर्थ, प्रकृति, अध्ययन विधियां, प्रत्यक्षीकरण, अधिगम, संवेग, व्यक्तित्व एवं बुद्धि आदि विभिन्न विषयों को पावर पाइंट के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने बताया कि मनोविज्ञान के सिद्धांतों को समझकर विद्यार्थी अपने व्यवहार को परिमार्जित कर अपने व्यवहार को समाजोपयोगी बना सकते है।

