राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आज दिनांक 30.1.2023 को आन्तरिक शिकायत समिति के तत्वावधान में POSH Act 2013 विषय पर एडवोकेट रागिनी शर्मा द्वारा व्याख्यान दिया गया। प्राचार्या डा. मीना बया ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को यौन शोषण सम्बन्धित कानून एवं नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिये कहा एवं उन्हें इसके समाधान हेतु प्रक्रियाओं को जानने के लिये प्रेरित किया, जिससे की सुरक्षित एवं सम्मानजनक कार्यस्थली का निर्माण हो सके। समिति सह प्रभारी डा कानन सक्सेना द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। एडवोकेट रागिनी शर्मा ने POSH Act, 2013 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये एवं एडवोकेट शर्मा द्वारा उनका समाधान किया गया। अन्त मे डा. निधि शर्मा द्वारा धन्यवाद दिया गया।
