राजस्थान सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी  की फ्लैगशिप योजनाओं में उच्च शिक्षा के अंतर्गत राजस्थान की राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं अधिक अंक प्राप्त करने तथा उच्च अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन कर 531स्कूटियां वितरित की गई ।

समारोह में उदयपुर शहर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा , पूर्व विधायक उदयपुर ग्रामीण सज्जन कटारा,  पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने राज्य सरकार की स्कूटी योजना में मेधावी छात्रों को स्कूटी वितरित कर उत्साहवर्धन किया ।

उत्साही मेधावी छात्राओं को स्कूटी के साथ 1 वर्ष का सामान्य बीमा , 2 लीटर पेट्रोल तथा एक हेलमेट भी नियमानुसार प्रदान किए गए।

स्कूटी योजना के प्रभारी व जिला नोडल अधिकारी डॉ.  बी.एस. मंडोवरा ने बताया कि उदयपुर जिले में कुल 589 स्कूटियां वितरित की जा रही है, जिसमें उच्च शिक्षा विभाग में 50, अल्पसंख्यक विभाग में 27 , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 22, टी.ए.डी. विभाग में 371, आर्थिक पिछड़ा विभाग में 14 एवं टी.ए .डी.माध्यमिक शिक्षा विभाग में 102 है  । जिनमें से 21 स्कूटियां प्रभारी मंत्री रामलाल जाट द्वारा 23 दिसंबर को वितरित की गई।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता शैक्षणिक प्रभारी डॉ. अंजना गौतम ने की । सहायक निदेशक श्याम कुमावत ने स्कूटी वितरण में सहयोग प्रदान किया ।

महाविद्यालय के संकाय सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ.स्नेहा बाबेल व मृणालिनी पारीक ने किया । कार्यक्रम के अंत में डॉ. अंजय चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

error: Content is protected !!