उन्नत भारत अभियान एवं साहित्यिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में सरकार की फ्लेग शिप योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेख है कि दिनांक 21.12.2022 से 24.12.2022 तक आशुभाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता को दो चरणों में सम्पन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मंजू बारूपाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को योजनाओं से जुडने पर बल दिया। साहित्यिक समिति प्रभारी डॉ. शिवे शर्मा ने सरकार की सरकार की फ्लेग शिप योजनाओं के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालां: शुद्व से लिये युद्व,निरोगी जांच, इंदिरा रसोई योजना, चिरंजिवी योजना, एकल नारी सम्मान योजना, वृद्व जन सम्मान पेंशन, किसान मित्र उर्जा योजना, युवा सम्बल योजना, लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, घर-घर औषधि, काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना इत्यादि।
उन्नत भारत अभियान समन्वयक डॉ. लाजवंती बानावत ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सुश्री गरिमा गर्ग, वनिता शर्मा, दिव्यांशी सोनी, रितु कंवर, आंचल चौबीसा, बुशरा खान, निदा खान, खुशबु गरासिया, कृतिका पूर्बिया इत्यादि की प्रस्तुतियां उत्कृष्ट रही। 

error: Content is protected !!