मीरा कन्या महाविद्यालय के कामर्स लैब में ए.बी.एस.टी. स्नातकोत्तर परिषद के तत्वाधान में ए.बी.एस.टी. की छात्राओं हेतु विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। परिषद प्रभारी डॉ. स्नेहा बाबेल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. यदु राव ने वर्चुअल विनियोग व ऑनलाईन ट्रेडिंग की विभिन्न तकनीकों विषय पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
विभाग प्रभारी एवं कामर्स डीन डॉ. यदु राव ने छात्राओं को बताया कि वर्चुअल इन्वेस्टमेंट सिमुलेटर छात्रों को वर्चुअल मनी के साथ निवेश करने और निवेश करते समय सभी चुनौतियों को समझने का एक बड़ा अवसर देता है।
एक बार जब छात्र निवेश की शैलियों को समझ लेते हैं और सीख लेते हैं, तो वे जहां भी वास्तविक धन के साथ निवेश करने के बारे में सोचते हैं, उनमें से एक या अधिक को चुन सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अन्जना गौतम ने बताया कि वर्चुअल ट्रेडिंग को पेपर ट्रेडिंग भी कहा जाता है एवं एनईपी में यह एक समसामयिक विषय है जोकि प्रैक्टिल ऐप्रोच के साथ है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सहायक निदेशक प्रो. कुमावत भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. साक्षी चौहान , डॉ. मन्जु खत्रीडॉ. किरण मीणा, पायल बडाला व सपना उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!