राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 3. 11. 2023 को कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. श्याम कुमावत की अध्यक्षता में प्रथम स्टुडेंट डेवलपमेंट कार्यक्रम का आरंभ किया गया । प्रथम दिवस पर  कार्यवाहक प्राचार्य ने छात्राओं को बताया कि कौशल विकास कार्यक्रम व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ आर्थिक अर्जन में भी सहायक है। संयोजक डॉ. यदु राव ने कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा बनाई। सह संयोजक डॉ. इंदु अरोड़ा ने बताया कि कॉमर्स सर्व-व्यापी सर्वत्र उपयोगी विषय है। सभी संकाय के विद्यार्थियों को लेखा , आर्थिक वित्तीय साक्षरता एवं प्रबंधन की जानकारी आवश्यक रूप से होनी ही चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अजय चौधरी ने अपने प्रभावशाली व्याख्यान के माध्यम से बेहतरीन प्रैक्टिकल, हाइपोथेटिकल  परिस्थितियों का निर्माण कर छात्राओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने में सहायता प्रदान की । संचालन डॉ. स्नेहा बाबेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव वंदना मेघवाल, डॉ. स्नेहा बाबेल , डॉ. साक्षी चौहान , डॉ. नम्रता खेमराज यादव, डॉ. किरन मीना,  डॉ. मंजू खत्री, सपना एवं पायल बडाला उपस्थित रहे । अंतिम सत्र में “सेल्फी विथ फन” प्रतियोगिता में पंजीकृत 170 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. साक्षी चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

error: Content is protected !!