अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्णजयंती समारोह के समापन अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं उपभोक्ता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “जागरूक ग्राहक” विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। उपभोक्ता क्लब की प्रभारी डॉ. अंजु बेनीवाल ने बताया कि बढ़ते उपभोक्तावाद व रेडी टू ईट, रेडी टू यूज संस्कृति के दुष्प्रभावों से युवा पीढ़ी को अवगत करवाया जाना चाहिए ।स्वागत उदबोधन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने वर्तमान समय में ग्राहक के रूप में अपनी जिम्मेदारी एवं अधिकारों की जानकारी के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम को प्रासंगिक बताया। विशिष्ठ अतिथि शिवकुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन ने ग्राहक पंचायत की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए ग्राहक की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रांत संगठन मंत्री ग्राहक पंचायत राकेश पालीवाल ने अपने उद्बोधन में उपभोक्ता व ग्राहक के अंतर को स्पष्ट करते हुए दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक रहने पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया ने त्योहारों पर खाद्य सामग्री में मिलावट की जांच करने संबंधी जानकारी दी तथा बताया कि खाध सामग्री मे मिलावट को रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा l हरीश चौधरी समाजसेवी ने भी अपने विचार रखे। सभा अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नगेंद्र श्रीमाली ने किया। कार्यक्रम में प्रो. अशोक सोनी, प्रहलाद धाकड, लाजवंती बनावत, पूर्णिमा बोकडिया, रमेश जोशी, करण सिंह कटारिया, नारायण पंचोली, फ़तहलाल पारीक, संगीता जैन, राजू कुंवर चौहान आदि उपस्थित थे।