राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में चित्रकला विभाग द्वारा चित्रकला परिषद के अंतर्गत मीरा बाई की 525वी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का आरंभ दिनांक 11 सितंबर 2024 को किया गया। इसमें महाविद्यालय की 30 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया तथा मेवाड़ की कला और संस्कृति में मीरा बाई के विविध स्वरूप को विभिन्न रंगों के माध्यम से चित्रित किया । कार्यशाला के दूसरे दिन 12 सितम्बर को सभी चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई ।इसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक महेश्वरी तथा संगीत नाट्य अकादमी के ख्यातिमान कलाकार विलास जानवी के कर कमलों से हुआ। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपक भारद्वाज ने सभी का स्वागत किया । प्रोफेसर सुशील निंबार्क ,प्रोफेसर कहानी भानावत, पुष्पा मीणा एवम डा. रामसिह भाटी ने मीरा बाई की भक्ति एवम संगीत में कला के आत्म संबंध से छात्राओ का परिचय करवाया। परिषद् प्रभारी प्रोफेसर मनीषा चौबीसा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों की सराहना की। चित्रकला परिषद द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए।
September 14, 2024September 14, 2024Mehul Luhar
