राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की प्राचार्य डॉ. शशी सांचिहर ने बताया कि ई-कंटेंट निर्माण हेतु कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा ज्ञानकौशल एवं गुणवत्ता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाए जा रहे है। जिसमें पहला दो दिवसीय प्रशिक्षण 24-25 जनवरी 2022 को आयुक्तालय स्तर पर आयोजित करवाया गया। इसी की निरंतता में 21-24 फरवरी 2022 को ISRO के विकास एवं शैक्षिक संचार यूनिट (DECU) अहमदाबाद के सहयोग से 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज शिक्षा के संकाय सदस्यों के लिए आयोजित करवाया गया।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा श्री भवानी सिंह देथा ने कहा की कोविड की विषम परिस्थतियों में राजस्थान के हिंदी भाषी विद्यार्थियों के लिए क्वालिटी ई-कंटेंट ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए आरंभ किया गया। यह ज्ञानदूत कार्यक्रम बहुत ही अच्छा प्रयास रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विभाग अच्छी गुणवत्ता का विषयवार ई-कंटेंट हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है, ये कंटेंट सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध हो सकेंगे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि राजस्थान के सभी मुख्य राजकीय विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमानुसार विषयवार क्वालिटी ई-कन्टेन्ट तैयार किया जा सके जिससे विद्यार्थी इन विडियोज को कभी भी कहीं भी देख पढ़ सकें। अभी तक ज्ञानदूत 20 में संचालित 14 विषयों के लगभग 330 वीडियोज अपलोड किए जा चुके हैं । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोजित 13 तकनीकी सत्रों के माध्यम से विडियो कंटेंट डेवलपमेंट, रिसर्च स्क्रिप्ट राइटिंग, मल्टीमीडिया प्रोग्राम, टेक्निकल क्नो-हाउ आदि के बारे में जानकारी दी गयी। ग्रुप ऐक्टिविटीज़ के

इस कार्यक्रम में आयुक्तालय में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ विनोद भरद्वाज तथा सह प्रभारी डा. ललिता यादव तथा DECU ISRO की तरफ से DECU के ग्रुप प्रमुख श्री धर्मेश भट्ट, श्री राहुल शर्मा एवं डॉ संभवनाथ, आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी पी सिंह भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!