राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के कॉमर्स लैब में एबीएसटी स्नातकोत्तर परिषद के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह दिनांक 10 सितंबर को संपन्न हुआ।
नेप 2020 के प्रावधानों के तहत एप्लीकेशन ऑफ बिजनेस स्टैटिसटिक्स यूजिंग एमएस एक्सल विषय पर कार्यशाला में 120 वाणिज्य की छात्राओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कॉमर्स लैब प्रभारी डॉ यदु राव ने बताया कि नेप 2020 में कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए एस एक्सेल व टैली के पाठ्यक्रमों का समावेश किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ डिजिटल साक्षर होने की विषय में भी जानकारी प्रदान करी। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में मुख्य वक्ता डॉ स्नेहा बाबेल ने छात्राओं को बताया कि व्यावसायिक सांख्यिकी जोखिम मूल्यांकन , बाजार अनुकूलता, गुणवत्ता नियंत्रण और पूर्वानुमान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है व आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में एस एक्सेल के साथ-साथ व्यावसायिक सांख्यिकी की तकनीक की उपयोग की मांग भी बड़ी है। कार्यक्रम में आयोजित प्रश्न उत्तर राउंड में विजेता छात्राओं पियुषा निमावत, कौशल्या जाला, भव्या सुथार , सीमि नाज व किरण सुथार को प्राचार्य महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।आयोजन सचिव डॉ स्नेहा बाबेल ने बताया कि कार्यशाला में कॉमर्स लैब सह प्रभारी डॉ सागर सांवरिया, डॉ साक्षी चौहान, डॉ वंदना मेघवाल, डॉ नम्रता खेमराज यादव ,डॉ मंजू खत्री, डॉ सुनील खटीक , पायल बडाला व सपना उपस्थित रहे।