विद्यार्थियों की पढाई हर संभव जारी रखेंगे

विद्यार्थियों की शैक्षणिक सहायता मार्गदर्शन और परीक्षाओं की तैयारी के लिये आ कार्यक्रम ज्ञानदूत के द्वितीय संस्करण का स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के उन विषया, जो राजकीय महाविद्यालयों में संचालित हैं, के पाठ्यक्रमों के अनुसार हिन्दी भाषा में ई-कटेंट तैयार करवाये जा रहे हैं। इसके लिये कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल कला संकाय के 8 विज्ञान के 4 एवं वाणिज्य के 2 विषयों सहित कुल 14 विषयों में यह ई-कंटेंट तैयार करवाने की पहल की गई है, इसमें मांग के अनुसार और भी विषयों को सम्मिलित किया जा सकता है। इसके लिये 9 राजकीय महाविद्यालयों को विषयवार नोडल बनाया गया है।

प्राचार्य डॉ. शशी सांचिहर ने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा आरंभ ज्ञानदूत 2.0 के उद्घाटन कार्यक्रम में उच्चशिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयी पाठ्यक्रमानुसार सभी विषयों में तैयार करवाये जा रहे ई-कंटेंट कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान के ज्ञानदूत चैनल पर उपलब्ध होंगे जो कि सभी विद्यार्थियों, चाहे वे सरकारी अथवा प्राइवेट महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी हों, अथवा स्वयंपाठी विद्यार्थी हों, सभी के लिये पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने सभी प्राचार्यों को भी निर्देश जारी करवाये हैं कि वे इस कार्यक्रम से अधिकाधिक विद्यार्थियों को जुड़ने के लिये प्रेरित करें ताकि वे कोरोना के हालात के चलते अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपनी पढाई जारी रख सके और अपनी पढाई संबंधी अपनी समस्याओं का घर बैठे समाधान पा सकें।

कार्यक्रम में शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा श्री नारायण लाल मीना ने कहा कि इस कोरोना समय में फिर से महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जारी रखना एक चुनौती है, अतः ज्ञानदूत जैसे कार्यक्रम समय की जरुरत हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कॉलेज एवं विश्वविद्यालय शिक्षा संवर्ग में हिन्दी भाषा माध्यम के विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता के ई-कंटेंट मिलने में समस्या आती है। अतः इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अच्छी गुणवत्ता का सब्जेक्ट कन्टेन्ट हिन्दी भाषा में उपलब्ध करवाने जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को समझने व पढ़ने में सुविधा हो सके। साथ ही ये कंटेंट सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के नियमित एवं स्वयंपाठी सभी विद्याथियों के लिये निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।

error: Content is protected !!