महाविद्यालयमें पक्षीमित्र अभियान के तहत परिंडे, दान पात्र एवं घोसलें लगाए गए

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवं पक्षियों के संरक्षण तथा सेवा के उद्देश्य से पक्षियों हेतु परिंडे एवं घोसलें वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जीव दया समिति भूताला के पक्षी मित्र अभियान के तहत राज्य स्तर पर सम्मानित ,जाने माने पक्षी मित्र एवं शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर के सौजन्य से महाविद्यालय में मिट्टी एवं प्लास्टिक से बने परिंडे, पक्षियों हेतु पानी पीने एवं दाना चुगने के पात्र तथा लकड़ी एवं मिट्टी से बने गोरैया के घोसलों का वितरण करवाया गया तथा महाविद्यालय परिसर में भी इन्हें लगाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य द्वारा स्वयं सेविकाओं को तथा महाविद्यालय की छात्राओं को जीव दया एवं सेवा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने पर्यावरण एवं पक्षियों की सुरक्षा का संकल्प लिया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.दीपक माहेश्वरी द्वारा कृष्ण गोपाल जी के द्वारा किए जा रहे हैं प्रशंसनीय कार्यों की सराहना करते हुए ,उनका अभिनंदन किया गया तथा सभी छात्राओं को जीवों की सेवा के पावन कार्य को सतत् करते रहने की प्रेरणा भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ श्वेता व्यास,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.किरण मीणा ,रितु परमार एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!