दिनांक 24 जनवरी 2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कॉमर्स लैब में “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एवं इंटरनेट का उपयोग पर” दो दिवसीय कार्यशाला के अन्तिम दिन “एम प्रोफेशनल एजुकेशन लर्निंग” के निर्देशक तरुण ताक एवं निखिल मेनारिया द्वारा विधार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट एवं इन्टरनेट के व्यावहारिक एवम् तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया तथा तकनीकी बारीकियों को समझाया, इसके साथ ही विधार्थियों को कंप्यूटर पर स्वयं तकनीकी प्रेटिस भी कराई गई, प्रेटिस के दौरान आने वाली कठिनाईयों को दूर किया गया और स्वयं करने हेतु प्रेरित किया गया ।

प्राचार्या डॉ मीना बया ने कार्यक्रम में छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए बताया की ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त होगी तथा वे आत्मविश्वास के साथ जीवन पथ की चुनौती का सामना कर पाएगी

इस अवसर पर संयोजक डॉ यदु राव, आयोजन सचिव डॉ मंजू खत्री, डॉ भावना हिंगड़, डॉ वंदना मेगवाल, डॉ साक्षी चौहान, डॉ स्नेहा बाबेल, डॉ नर्मता यादव, किरण मीणा उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!