राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को मीरा एलुमनी समिति का स्थापना दिवस महाविद्यालय के पन्नाधाय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती गायत्री राठौर ,प्रमुख शासन सचिव ,कला ,संस्कृति एवं पर्यटन, राजस्थान सरकार तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिखा सक्सेना निदेशक पर्यटन विभाग पधारे। समारोह के अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.मीना बया द्वारा की गई । एलुमनी अध्यक्ष डॉ मंजू बारूपाल ने सभी का स्वागत किया तथा सचिव डॉ.सविता चाहर ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। आय – व्यय का ब्यौरा डॉ.कहानी भानावत द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में पिछले सत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले 13 सदस्यों का सम्मान किया गया साथ ही 40 नवीन सदस्यों का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ.वैशाली देवपुरा ,श्रीमती रतन पामेचा सुश्री श्रेया पालीवाल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।श्रीमती तारिका भानु प्रताप के संयोजन में सामूहिक गरबा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पधारे हुए अतिथियों एवं सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा प्रदान करने के लिए जूठ के बैग भेंट किए गए । संचालन डॉ.स्नेहा बाबेल, डॉ.वैशाली देवपुरा एवं तारिका भानुप्रताप द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुनीता आर्य तथा डॉ.रजिया जबिन द्वारा किया गया।
October 20, 2023October 20, 2023Mehul Luhar