उदयपुर, 11 अगस्त।राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के कैम्पस प्लेसमेंट एवं कैरियर काउंसलिंग सैल द्वारा महिंद्रा समूह के सहयोग से 18 दिवसीय निशुल्क रोजगार योग्यता कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का प्रारम्भ कल से हो रहा है। उक्त प्रशिक्षण में महाविद्यालय की स्नातक अन्तिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की चयनित 180 छात्राओं को साक्षात्कार, समूह चर्चा, समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर योग्य प्रशिकक्षक द्वारा सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाली छात्राओं को महिन्द्रा समूह की रोजगार सूची में सम्मिलित कर उपयुक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जायेगे। सोमवार दि 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे इसके उदघाट्न कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कीर्ति राठौड़,मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद उदयपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रो सतीश आचार्य, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी करेंगे। यह जानकारी कैम्पस प्लेसमेंट एवं कैरियर काउंसलिग सैल के प्रभारी प्रो.अशोक सोनी ने दी।
August 12, 2024August 13, 2024Mehul Luhar
