राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आज दिनांक 11.04.2022 को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न विषयों एवं कक्षाओं में वरियता प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही महाविद्यालय में संचालित सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किया गये।
समारोह का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप- प्रजल्लवन द्वारा किया गया। सरस्वती माल्यार्पण एवं सरस्वती वन्दन के उपरांत प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शक्तावत विधायक वल्लभनगर का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीमती प्रीति शक्तावत छात्राओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक है। आप इसी महाविद्यालय की छात्रा रही है तथा आपने अनेक प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया और अपने बुलन्द हौसलो से यह मुकाम हासिल किया हैं। उच्च शिक्षा के प्रति आपका विशेष लगाव है इसी कारण आपके अथक प्रयासों से कुराबड में नए राजकीय महाविद्यालय को खुलवाया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमान् राजेन्द्र भट्ट, संभागीय आयुक्त, जनजातीय क्षेत्रीय विकास का अभिनन्दन करते हुए प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने कहा कि आप विकास की गंगा को गांव – गांव तक पहुॅचाने के लिए प्रयासरत है। कोविड काल में आपका भीलवाडा मॉडल काफी चर्चित हुआ। महाविद्यालय में आपका आगमन निश्चित ही छात्राआंे को कर्मनिष्ठ बनने की प्रेरणा प्रदान करेगा। इसी क्रम में प्राचार्य महोदया ने महाविद्यालय की उपलब्धियों को प्रतिवेदन द्वारा प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमान् राजेन्द्र जी भट्ट ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को प्रतिभाशाली बनाने में शिक्षकों के योगदान की सराहना की तथा उनके सहयोग को अपरिहार्य बताया। पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने सभी छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्ष महोदया श्रीमती प्रीति जी शक्तावत ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस महाविद्यालय की छात्राएं आज विभिन्न उच्च पदों पर आसीन है। छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा संचालित अनुप्रति योजना, सुकन्या योजना, कालीबाई स्कूटी योजना आदि से लाभान्वित होने एवं अधिकाधिक इन योजनाओं का प्रसार -प्रचार करने का आह्वान किया। महाविद्यालय छात्रावास में रिक्त मेट्रन के पदों को भरने का आश्वासन दिया। साथ ही राजकीय गजेन्द्र सिंह शक्तावत महाविद्यालय भींडर के सुसंचालन में प्राचार्य के योगदान की सराहना की।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। इसी क्रम में सुश्री विशाखा ने नारी शक्ति की महत्ता पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की। श्रेया पालीवाल ने राणा पूंजा की वीरता की अमर कहानी को अपनी स्वरांजलि अर्पित की। सुश्री सृष्टि पाण्डे एवं सुमन प्रजापत ने नृत्य की मनमोहन प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्त में छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. नीलम सिंघल ने धन्यवाद देते हुए बताया किया कि आज समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वाली समस्त छात्रायें उपस्थित रही तथा इससे अन्य छात्राओ को भी प्रेरणा मिली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रुति टंडन, डॉ. इन्दु अरोडा एवं डॉ. वैशाली देवपुरा ने किया।