मीरा कन्या महाविद्यालय में मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता विषय आधारित संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना से संबद्ध प्राचार्य ,जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारियों की एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में किया गया । कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ सुनीता आर्य ने बताया संभाग स्तरीय कार्यशाला का विषय “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता” रहा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान डॉ अशोक कुमार बैरवा तथा मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा राजस्थान के महामंत्री प्रो सुशील कुमार बिस्सु रहे। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के वंदन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ श्वेता व्यास ने कार्यशाला का प्रारूप प्रस्तुत किया ।
प्रो सुशील कुमार बिस्सु ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों और नैतिक दायित्वों के निर्वहन करने पर तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पानी बचाने पेड़ लगाने एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने एवं पर्यावरण सुरक्षा पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला के निर्देशक राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार कुमावत ने कार्यशाला में डिजिलॉकर तथा NSS की सामान्य गतिविधियों पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित समस्त आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला । प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी जी ने PFMS पर विस्तृत व्याख्यान दिया । श्री दिनेश गुप्ता ने अनुदान प्रक्रिया को समझाया तथा डॉ मोनिका राय ने माय भारत से संबंधित संपूर्ण जानकारी व्याख्यान द्वारा प्रस्तुत की । कार्यशाला में उदयपुर संभाग के राजकीय तथा निजी महाविद्यालय के प्राचार्य जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारियों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन डॉ अंजु बेनीवाल, डॉ मंजू त्रिपाठी, मीमांसा परसाई, वनिता शर्मा ने किया । कार्यशाला का प्रतिवेदन रितु परमार ने प्रस्तुत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ किरण मीणा ने दिया।