राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 15 जनवरी को

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की बौद्धिक संपदा अधिकार समिति तथा शोध एवं विकास समिति के तत्वाधान में एकदिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 15 जनवरी को होगा I  प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के महाविद्यालयो एवं विश्वविद्यालयो के विद्वान संकाय सदस्यों तथा शोधार्थियों को बौद्धिक संपदा अधिकार के विभिन्न आयामो जैसे कॉपीराइट, पेटेंट, भौगोलिक संकेत आदि के रजिस्ट्रेशन तथा दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा I

आयोजन सचिव डॉ. कैलाश चंद्र नागर ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर भगवती प्रसाद शर्मा समूह अध्यक्ष, पेसिफिक विश्वविद्यालय होंगे I कार्यशाला में तीन तकनीकी सत्र  होंगे I  तकनीकी सत्र प्रथम में मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेमेंद्र कुमार डांगी होंगे I तकनीकी सत्र द्वितीय में सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के सहायक आचार्य डॉ. सचिन गुप्ता पेटेंट के बारे में जानकारी देंगे तथा अंतिम सत्र के मुख्य वक्ता सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं गुरु नानक कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार कोठारी होंगे I

error: Content is protected !!