राजनीति विज्ञान परिषद् के तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

दिनांक 27 नवंबर 2024 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय” विधायिका में एक तिहाई महिला आरक्षण भारतीय लोकतंत्र के लिए युग परिवर्तनकारी है” था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जया जांगिड़, द्वितीय स्थान पर नेहा और प्रज्ञा झा तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं को अपने उद्बोधन द्वारा प्रेरित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रोफेसर नवीन कुमार झा, डॉ शिल्पा मेहता उपस्थित । राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मंजू फड़िया ने अतिथियों का स्वागत किया। राजनीति विज्ञान परिषद प्रभारी प्रोफेसर श्रद्धा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो कुलदीप फड़िया, प्रो भावना पोखरना, डॉ भव शेखर,डॉ सरोज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ वैशाली देवपुरा ने किया।

error: Content is protected !!