दिनांक 29.11.2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में, रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम के निर्देशन में रंगोली, मेहंदी व ऑन द स्पॉट पेंटिंग्स प्रतियोगितायें आयोजित की गई| प्रतियोगिता का विषय एड्स जागरूकता रखा गया, जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया | जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में सोनिया कुमारी मीना, मेहंदी प्रतियोगिता में मीनल सुथार, एवं ऑन द स्पॉट पेंटिंग्स प्रतियोगिता में अरिशा चिश्ती एवं निकिता सुथार प्रथम स्थान पर रहीं | इस अवसर पर रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. रेहाना परवीन, प्रो. सुनीता शर्मा, प्रो. किरण टांक एवं सहा. आचार्य सपना उपस्थित रहे|
November 30, 2023December 1, 2023Mehul Luhar