राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु शिल्पग्राम ले जाया गया I महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजना गौतम एवं वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. मंजु बारूपाल ने शैक्षणिक भ्रमण को ज्ञान में वृद्धि के रूप में लिया जाना चाहिए के संदेश के साथ छात्राओं को रवाना किया I  भ्रमण के दौरान महाविद्यालय  की छात्राओं ने शिल्पग्राम में उपस्थित कारीगरों से उनकी सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि से संबंधित प्रश्नावली अनुसूची को भरकर  जानकारी प्राप्त की व अवलोकन द्वारा भी  तथ्यों को एकत्रित किया l  भ्रमण संयोजन सचिव डॉ अंजू बेनीवाल समाजशास्त्र विभाग एवं संयोजन सचिव व अर्थशास्त्र परिषद प्रभारी डॉ माधवी पालीवाल ने इस हेतु छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया व  क्षेत्रीय अध्ययन के बारे में जानकारी प्रदान की I सभी छात्राएं कारीगरों से बात करके बहुत खुश हुई और उन्होंने कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी की I उन्होंने सीखा कि किस प्रकार से सर्वे किया जाता है व उत्तरदाताओं को उत्तर देने के लिए किस प्रकार से तैयार किया जाता है I समाजशास्त्र व अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान मे आयोजित इस क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान छात्राओं के साथ अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र विभाग के सदस्य  डॉ. वन्दना वर्मा, डॉ. मोनिका दवे, डॉ. राजकुमार बोलिया, डॉ. सुदेशना परीजा, डॉ. ज्योति गौतम व डॉ. श्रुति टंडन  भी उपस्थित रहे I

error: Content is protected !!