आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2021-22 (12 वीं उर्त्तीण) सभी वर्ग एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2021-22 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों की विद्यार्थियों से आक्षेप पूर्ति की अन्तिम तिथि 11 जुलाई तक है। विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उदयपुर जिले के समस्त विद्यार्थियो हेतु यह आक्षेप पूर्ति का अन्तिम अवसर है, इसके उपरान्त उनके स्तर पर शेष रहे आवेदन निरस्त समझे जावेगें। सम्बन्धित महाविद्यालय विद्यार्थियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर आक्षेप पूर्ति करावें।
July 9, 2022July 11, 2022GT_Admin