स्नातकोत्तर 
 पूर्वार्द्ध के लिये ऑनलाईन प्रवेश प्रारम्भ

महाविद्यालय में सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर  पूर्वार्द्ध   की कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 21-09-2022 से प्रारम्भ हो रही है। कला संकाय के 12 विषयों यथा अर्थशास्त्र अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी इतिहास, राजनीति विज्ञान संस्कृत, समाजशास्त्र उर्दू (प्रत्येक में 60 सीटें) गृह विज्ञान (35 सीट) संगीत (50 सीट) एवं मनोविज्ञान (40 सीट), वाणिज्य संकाय में ए.बी.एस.टी, बैंकिंग एण्ड बिजनेस इकोनोमिक्स एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (प्रत्येक में 60 सीटें), विज्ञान संकाय के वनस्पतिशास्त्र रसायनशास्त्र एवं प्राणिशास्त्र (प्रत्येक में 30 सीट) हेतु आवेदन कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर स्वयं अथवा ई-मित्र की SSO ID से लॉगईन कर भरा जा सकता है।

आवेदक को आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो सफेद कागज पर काले रंग के बॉल पेन से हस्ताक्षरित पर्ची आधार कार्ड सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अन्य प्रमाण पत्र लागू अनुसार अपलोड करने है। विस्तृत जानकारी कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध-

क्र. स.विवरणवार व तिथि
1ऑनलाईन पत्र भरना प्रारम्भ होने की तिथि बुधवार 21-09-2022
2आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथिगुरुवार 06-10-2022
3महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथिसोमवार 10-10-2022
 4अ)      अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन बुधवार 12-10-2022
 .ब) अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्र की जाँच करवाने की अन्तिम तिथशनिवार 15-10-2022
 .स) अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथिसोमवार 17-10-2022
5प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रथम सूची का प्रकाशनमंगलवार 18-10-2022
6शिक्षण कार्य प्रारंभमंगलवार 18-10-2022
error: Content is protected !!