राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम के द्वितीय चरण की प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई प्रतियोगिता में युवाओं ने विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपने विचारों की प्रस्तुति दी प्रतिभागियों ने 3 मिनट के समय अवधि में अपने विचारों को प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रक्रिया से न केवल आर्थिक संसाधनों की फिजूल खर्ची रुकेगी साथ ही आपसी सामंजस्य एवं तालमेल तथा पलस पर वैमनस्य की दुर्भावना भी खत्म होगी साथ ही साथ मानव संसाधन का भी सदुपयोग देश के विकास में किया जा सकेगा। युवाओं ने समय-समय पर होने वाले चुनाव की पुनरावृत्ति को देश की उन्नति में बाधक बताया। प्रतियोगिता में प्रो. विनोद यादव आचार्य एवं विभागाध्यक्ष विधुत अभियांत्रिकी विभाग, महाराणा प्रताप कृषि एवं अभियांत्रिकी विश्विद्यालय उदयपुर, श्री जितेंद्र जी उपाध्याय सेवानिवृत्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, श्री सत्यनारायण माहेश्वरी समाजसेवी एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट ,सुश्री दर्शना गुप्ता वित्त नियंत्रक महाराणा प्रताप कृषि एवं अभियांत्रिकी विश्विद्यालय उदयपुर, श्रीमती रजनी डांगी समाज सेविका एवं पूर्व महापौर नगर निगम को निर्णायक गणों के रूप में आमंत्रित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना परामर्श दात्री समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रो. अशोक सोनी ने सभी निर्णायक गणों का स्वागत किया। अश्विनी कुमार जीनगर ,डॉ रिनल जैन, निलयराज जैन, विशाखा शर्मा, अंजली गांछा, दिव्यांगना राणावत, विनिशा चौहान, काव्या पुरबिया, अक्षराज तिवारी, अनन्या खंडेलवाल का सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों में चयन किया गया है । राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डॉ सावित्री पाटीदार ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को 26 मार्च को विधानसभा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जा रहा है।
विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रभारी डॉ सुनीता आर्य, कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण मीणा एवं डॉ रितु परमार के संयोजन में हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजु बेनीवाल एवं मीमांसा परसाई ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक डॉ सावित्री पाटीदार ने किया।



