राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की आंतरिक गुणवत्ता संवर्धन प्रकोष्ठ में 18 दिसंबर 2024 को प्रकोष्ठ समन्वयक प्रो. कानन सक्सेना द्वारा “फ्लिप क्लासरूम” पर एक प्रस्तुति दी गई, आपने इस नई शिक्षण पद्धति के महत्व, प्रक्रिया और क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। यह नवीनतम पद्दति नयी शिक्षण नीति 2020 के दिशा निर्देशों में संरेखित है l
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की संस्थागत श्रेष्ठ प्रथाओं के अंतर्गत किया गया।
फ्लिप क्लास रूम एक नवीन शिक्षण पद्धति है, जिसमें कक्षा से पहले छात्रों को पाठ्य सामग्री प्रदान की जाती है और कक्षा का समय को व्यावहारिक गतिविधियों, चर्चा और प्रश्नोत्तर के लिए उपयोग किया जाता है। यह पद्धति विद्यार्थियों को अधिक आत्मनिर्भर, संवादात्मक और गहराई से विषय समझने में सक्षम बनाती है।
प्राचार्य महोदय प्रो .दीपक माहेश्वरी ने इस नयी प्रैक्टिस की पहल की एवं आई .क्यू .ए .सी. के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इसे महाविद्यालय में नियमित रूप से लागू किया जाना चाहिए तथा उन्होंने इस पद्धति को शिक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही और कार्यक्रम के सफल संचालन में आई .क्यू .ए .सी के सदस्यों डॉ. ममता आहूजा , डॉ. अंजू बेनीवाल , डॉ. इन्दु शर्मा , डॉ. साक्षी चौहान एवं डॉ . संध्या पठानिया ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया ।