दिनांक 28.07.2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के भूगोल विभाग ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया | राष्ट्रीय संगोष्ठी में २००से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता रही |संगोष्ठी का स्वागत उदबोधन महाविद्यालय की प्राचार्य ,डॉ. मीना बया ने दिया|प्रो.बी . आर .बामनिया एवं श्रीमती पायल पंचोली संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रहे जिन्होने प्लास्टिक प्रदूषण एवं उदयपुर में प्रदूषण से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया | मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं पृथ्वी विज्ञान फैकल्टी के चेयरमैन प्रो. बी .आर .बामनिया जी ने सिंगल यूस प्लास्टिक का न्यूनतम प्रयोग करने हेतु सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया |आर. एस. पी . सी.ब . की वरिष्ठ वैज्ञानिक पायल पंचोली ने उदयपुर के सन्दर्भ में प्रदूषक कारकों को सीमित करने के उपाय बताये |
संयोजक, डॉ.संध्या पठानिया ने प्रतिभागियों को संगोष्ठी के विषय से अवगत कराया एवमसंगोष्ठीका संचालनकिया | डॉ. पूर्णिमा सिंह संगोष्ठी की आयोजक सचिव ने प्रो .बी .आर .बमानिया का परिचय दिया | संगोष्ठी की समन्यवक, डॉ. शिवानी स्वर्णकार ने श्रीमती पायल पंचोली का परिचय दिया | सह संजोयक डॉ. बी .एल. मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया | श्रीमती मंजू शेखावत एवं सुश्री सुरभि तिवारी ने कार्यक्रम के संचालन में तकनीकी सहायता प्रदान की |