राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में दिनांक 3/11/2023 से 8/11/2023 को वाणिज्य संकाय  के ‘तत्वावधान में 6 दिवसीय स्टूडेन्ट डेवलपमेंट  प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के 150 से अधिक छात्राओ के द्वारा (online) पंजीकरण करवाया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना गौतम ने बताया कि स्टूडेन्ट  डेवलपमेंट  प्रोग्राम छात्राओ में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास एवं समसामयिक ज्ञान आधारित समाज के विकास पर बल देने हेतु आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ. इंदु अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में यह एस.डी.पी. अत्याधिक प्रासंगिक व अपनी तरह का प्रथम व अनूठा कार्यक्रम है जो एन. इ. पी. के अनुसार इन्टरडिसिप्लरी दृष्टि से छात्राओ के लिए उपयोगी है।

error: Content is protected !!