राजीव 2021 डिजीटल क्विजथॉन का पहला चरण सम्पन्न |
मुख्यमंत्री के आह्वान पर कॉलेज शिक्षा विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजीव-2021 डिजीटल क्विजथॉन प्रतियोगिता में राजस्थान के राजकीय एवं निजी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों यथा महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों, पॉलीटेक्निक एवं इन्जीनियरिंग कॉलेजों के वर्तमान में नियमित पंजीकृत विद्यार्थियों के लिये आयोजित करवाये जा रहे राजीव 2021 डिजीटल क्विजथॉन का पहला चरण आज सम्पन्न हुआ, इसमें सूचना प्रौद्योगिकी आधारित ऑनलाइन टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित करवायी गयी।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त सन्देश नायक ने बताया कि आज इस डिजीटल क्विजयॉन की तीनों प्रतियोगिताओं के लिये लगभग .58 हजार से अधिक पंजीकरण हुए हैं, जिसमें 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने तीनों ही प्रतियोगिताओं में पंजीकरण किया है। इसके पहले चरण में आयोजित ऑनलाइन टेस्ट में 12.843 विद्यार्थियों ने भाग लिया है जो कि अपने आप में कॉलेज शिक्षा विभाग के लिये किसी ऑनलाइन टेस्ट प्रतियोगिता का अब तक का सर्वाधिक बड़ा रिकॉर्ड है। इस परीक्षा के लिये कुल 17.754 विद्यार्थी पंजीकृत हुऐ थे। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन टेस्ट प्रतियोगिता की समस्त तकनीकी व्यवस्थाएं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा करवाई गई है, जबकि आयोजन कॉलेज शिक्षा विभाग करवा रहा है। उन्होंने कहा कि इस डिजीटल क्विजथॉन का अगला चरण स्थानीय प्रशासन में सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों से सुशासन विषय पर 3 सितम्बर को आयोजित करवाया जायेगा जिसमें 16.433 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। इसका अन्तिम चरण सामान्य ज्ञान एवं करेन्ट अफेयर विषय पर 6 सितम्बर को आयोजित करवाया जायेगा जिसके लिये 25,381 विद्यार्थी पंजीकृत है। इस डिजीटल क्विजथॉन के लिये विद्यार्थियों को उनकी SSO ID के माध्यम से ही लॉगइन करना होता है, तथा उनके पासवर्ड उनको ई-मेल एवं मैसेज के जरिये भेजे जाते हैं।
श्री नायक ने कहा कि इस डिजीटल क्विजथॉन में आयोजित प्रतियोगिताओं का 10 सितम्बर को परिणाम घोषित किया जायेगा एवं संभवतः 15 सितम्बर को पुरस्कार वितरण होगा। राजस्थान में इस प्रकार के ये पहले आयोजन हो रहे हैं, जिनके प्रति युवाओं में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं समस्या समाधान के लिये त्रिस्तरीय RKCL, DoIT और कॉलेज शिक्षा विभाग की उपलब्ध रही।
श्री नायक ने कहा कि तीनों प्रतियोगिताओं में से प्रत्येक में श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार रूप में एक-एक टैब दिया जाएगा, तथा इनसे अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार रूप में एक-एक मोबाइल फोन अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रकार तीनों प्रतियोगिताओं में मिलाकर कुल 75 प्रथम पुरस्कार एवं 90 द्वितीय पुरस्कार दिये जायेंगे।
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता के प्रति बहुत रुचि दिखाई।
—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India