राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. मीना बया द्वारा भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में 3 से 17 अगस्त तक आयोजित किये जाने वाले अंगदान जीवनदान पखवाड़े के तहत अंगदान को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को अंगदान का महत्व बताया गया साथ ही शपथ भी दिलवाई गई । महाविद्यालय की छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अंगदान जीवन दान की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ.अंजना गौतम के साथ डॉ.भावना आचार्य, डॉ. किरण मीना, डॉ.ऋतु दुबे ,डॉ.कीर्ति माथुर एवं रितु परमार उपस्थित रहे। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.सुनीता आर्य तथा स्वास्थ्य समिति प्रभारी डॉ. ताहिरा बानो द्वारा अंगदान के महत्व से संबंधित यह आयोजन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम महाविद्यालय में संपन्न किया गया। छात्राओं ने जीवन के बाद भी औरों को जीवन देने के महत्व को समझ समझते हुए अंगदान के महत्व को जाना तथा अंगदान करने का संकल्प किया ।

error: Content is protected !!