अन्तर्कक्षा सांस्कृतिक प्रतियोगिता
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में दिनांक 07.10.2022 को अन्तर्कक्षा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत शास्त्रीय गाायन एवं वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मीना बया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ करने की उद्घोषणा की। सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. सीमा राठौड़ ने नियमों की जानाकरी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. नीलम सिंघल, डॉ. जुजार हुसैन बोहरा, छात्रसंघ प्रभारी डॉ. मंजु बारुपाल एवं छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्री किरण वैष्णव की उपस्थिति रही।
परिणाम इस प्रकार रहे-
शास्त्रीय गाायन प्रतियोगिता
प्रथम- कृष्णा दांत्या (द्वितीय वर्ष कला)
द्वितीय- दीपिका राव (तृतीय वर्ष कला)
तृतीय- दर्षना वैष्णव (तृतीय वर्ष कला)
शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता – विषेष पुरस्कार -ध्वनी व्यास (तृतीय वर्ष कला)
प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. प्रिया सोलोमन एवं डॉ. कौषल सोनी थे। संचालन छात्रासंघ की हितिक्षा लोढ़ा ने तथा धन्यवाद वनिता शर्मा ने दिया।