प्राचार्य डॉ० नीलम सिंघल ने बताया कि दिनांक 23.8. 2022 को प्रातः 10.00 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मंजू बारुपाल ने बताया कि दिनांक 23-8.2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया हुई। किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। 23.8.2002 को ही अपराह्न 2.00 से सायं 5.00 बजे तक अन्तिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया गया। अन्तिम नामांकन सूची का विवरण इस प्रकार है-
छात्रसंघ चुनाव 2022-23 अन्तिम नामांकन सूची
पद- अध्यक्ष
उम्मीदवार का नाम
अंजलि कटारा BA III Year
डीम्पल झाला BA III Year
किरण वैष्णव M.Com. (F) ABST
कोमल कुमारी परमार M.Com. (F) ABST
मनिषा खराड़ी M.A. (F) Eng. Lit.
पद- उपाध्यक्ष
उम्मीदवार का नाम
ममता मीणा B.A. II year
मुमुक्षा शर्मा B.A. III year
नवली कुमारी गमेती B.A. II year
संगीता गोदड़ा B.A. III year
पद- महासचिव
उम्मीदवार का नाम
दिशा तावड़ B.A. III year
करिश्मा कुमारी मीणा B.A. III year
किरपा कुमारी अहारी B.A. III year
पद- संयुक्त सचिव
उम्मीदवार का नाम
जिनल मेघवाल B.A. II Year
रीना मीणा B.A. III Year
सोनू चारण B.A. III Year
कक्षा प्रतिनिधि-
- प्रथम वर्ष कला – शून्य
- द्वितीय वर्ष कला – 1. सीमा राजपूत
- मोना बावरी / कवरचंद
- मीना बावरी / दिनेश
- दीपिका लोहार
3.तृतीय वर्ष कला- 1. अनुराधा बावरी
- पायल कुमारी जाट
- कला आनर्स – शून्य
- कला स्नातकोत्तर- शून्य
- प्रथम वर्ष वाणिज्य – शून्य
- द्वितीय वर्ष वाणिज्य – शून्य
- तृतीय वर्ष वाणिज्य – 1. इन्द्रा कुमारी चौहान
- वाणिज्य स्नातकोत्तर – शून्य
- प्रथम वर्ष विज्ञान – शून्य
- द्वितीय वर्ष विज्ञान – शून्य
- तृतीय वर्ष विज्ञान – 1. मोनिका साहनी
- विज्ञान स्नातकोत्तर – शून्य