राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संवाद सेतु कार्यक्रम संपन्न हुआ
आज दिनांक 22 नवंबर 2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में अभिभावक परिषद के तत्वावधान में संवाद सेतु कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर हुसैन ने की । अभिभावक परिषद प्रभारी डॉक्टर मंजू त्रिपाठी ने अभिभावकों का स्वागत किया तथा छात्राओं के चहुमुखी विकास के लिए महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों , सुविधाओं व सहायता के विषय में जानकारी दी । डॉक्टर जुजर हुसैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय में तकनीकी सुविधाओं के साथ आध्यात्मिक केंद्र भी उपलब्ध है जिनका छात्राओं को लाभ उठाना चाहिए । अभिभावकों ने संवाद के दौरान अंग्रेजी माध्यम में पृथक कक्षाएं लगवाने का आग्रह किया तथा महाविद्यालय में संचालित रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों की प्रशंसा की । डॉ विवेक शर्मा द्वारा अभिभावकों से फीडबैक प्रपत्र भरवाए गए । अभिभावक परिषद के इस संवाद कार्यक्रम में अभिभावकों ने छात्राओं की व्यवहारिक समस्याओं को सामने रखा जिनका समाधान डॉक्टर हुसैन द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साक्षी चौहान ने किया तथा डॉक्टर सोफिया आई हुसैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम में अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने विचारों से अवगत कराया तथा महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंशा की ।
