अर्थशास्त्रपरिषद्, शैक्षणिक भ्रमण

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की व्यावहारिक एव प्रायोगिक कार्यप्रणाली को समझने के लिए दिनांक: 21 दिसंबर 2024 को अर्थशास्त्र परिषद् के तत्वावधान में विभाग की छात्राओं को  शैक्षणिक भ्रमण पर फ़तहपूरा बैंक शाख़ा लेकर गए l प्राचार्य महोदय प्रो .दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और कहाँ की सजागता से बैंकिंग कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास करें l

एसबीआई के शाखा प्रबंधक दिलीप सिंह मीना ने विस्तृत रूप से  बैंकिंग की  सामान्य जानकारी,व्यावहारिक कार्य विधि,डिजिटल बैंकिंग,साइबर फ़्रोड,एजुकेशन लोन-विद्यालक्ष्मी योजना,मुद्रा ऋण और बैंक द्वारा संचालित सभी कार्ड के बारे में जानकारी देने के साथ ही बैंकिंग  क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं  से  भी छात्राओं को अवगत करवाया l  यह विजिट छात्राओं की वित्तीय जानकारी संवर्धन में लाभकारी रहा l कार्यक्रम संयोजक डॉ माधवी पालीवाल ने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग से प्रोफेसर वंदना वर्मा , प्रोफेसर इंदु शर्मा एवं प्रोफसर अशोक सोनी  की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन ने छात्राओं के लिए विजिट को ज्ञानवर्धन बनाया l 

error: Content is protected !!