राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय , उदयपुर में दिनांक 16 फरवरी 2023 को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC )के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्या मीना बया ने बताया कि यह वेबीनार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार विमर्श के लिए आयोजित किया जा रहा है।IQAC की प्रभारी डॉ अंजना गौतम ने बताया कि वेबीनार में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय , पुणे की प्रोफेसर श्रुति तांबे एवं एमबीएम महाविद्यालय, जोधपुर के प्रोफेसर मिलिंद कुमार शर्मा नई शिक्षा नीति पर अपना व्याख्यान देंगे। इस वेबीनार में जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक इस प्रकार है- https://forms.gle/r9s26gaemj8N67ix7

error: Content is protected !!