आईआईटी मुंबई के भौगोलिक सूचना प्रणाली पाठ्यक्रम में मीरा कन्या महाविद्यालय के 27 छात्राओं ने प्राप्त की सफलता

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के भूगोल विभाग कि एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा IIT Bombay द्वारा शुरू किए गए सॉफ़्टस्किल ऑनलाइन स्पोकन ट्यूटोरियल कार्यक्रम भौगोलिक सूचना प्रणाली (QGIS) को भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ संध्या पठानिया एवं सह-आचार्य डॉ सावित्री पाटीदार के निदेशन में छात्राओं द्वारा आज ऑनलाइन टेस्ट देने के पश्चात पूर्ण किया गया।
ज्ञात हो की IIT Bombay द्वारा शुरू किए गए इस सॉफ़्टस्किल विकास कार्यक्रम को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी द्वारा MOU किया गया है, जिसका लाभ भूगोल विभाग की छात्राओं द्वारा जीआईएस सॉफ़्टस्किल को विकसित करने हेतु किया गया। तीन माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 27 छात्राओं द्वारा पंजीकरण किया गया था। जिसमें छात्राओं ने ओपन सोर्स जीआईएस प्लेटफार्म का उपयोग कर भौगोलिक आँकड़ो को किस प्रकार डाउनलॉड किया जा सकता है एवं उन आँकड़ों का उपयोग कर मानचित्र एवं आरेख-आलेखों की रचना किस प्रकार की जाए से संबंधित कुशलता का विकास किया।सभी छात्राओं को  प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी के द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सागर सांवरिया ने बताया कि महाविद्यालय की सभी संकाय की छात्राएं आईआईटी मुंबई के अनेक पाठ्यक्रम में भाग लेकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।–

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

error: Content is protected !!