राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेल द्वारा ‘इनोवेशन वीक: क्राफ्टिंग टुमारो सॉलूशन’ नामक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. अंजना गौतम, प्राचार्य ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया इनोवेशन सिर्फ तकनीकी क्षेत्रों में ही सीमित नहीं है। यह हमारे विचारों, प्रणालियों, उत्पादों, और सेवाओं में भी हो सकता है। हमें सोचना होगा कि कैसे हम अपने क्षेत्र में नए और सुधारित परियोजनाओं के माध्यम से बेहतर और सुरक्षित समाज की दिशा में काम कर सकते हैं।
आई स्टार्ट समन्वयक प्रोफेसर मेंटर अजय कुमार चौधरी ने इनोवेशन वीक की महत्वता को बताते हुए कहा की इनोवेशन का अर्थ है बदलाव, और हम सभी को इस बदलाव में सक्रिय रूप से शामिल होने का समर्थन करना चाहिए। हमें दुनिया के सामाजिक, आर्थिक, और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करना है और इसके लिए हमें नए और स्वयंसेवी तरीकों से सोचना होगा. साथ ही उन्होने बताया की डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से हम कैसे एक समृद्ध स्टार्टअप का निर्माण कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया की सभी समस्याओ के हल हमारे स्वयं के पास है, जरुरत है बस उन्हें पहचाने की।
डिस्ट्रिक्ट लॉन्चपैड कोऑर्डिनेटर (आईस्टार्ट) के जिला समन्वयक गौरव त्रिवेदी ने छात्राओं को सिखाया हमें कैसे आईडिया को विकसित करके उसपर पूरी प्रकार से रिसर्च करके उसे आने वाले समय में अपने लिए एक छोटे उद्योग के रूप में रूपांतरित कर सकते हैं. कार्यशाला में लगभग 100 छात्राओं ने पॉवर पॉइंट के माध्यम से प्रसिद्द उद्यमियों के द्वारा विभिन्न स्टार्टअप आइडियाज की भी चर्चा की एवं स्वयं के स्टार्टअप शुरू करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।
