राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम सिंघल ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में प्रवेशित नियमित छात्राएं अपना परिचय-पत्र पुस्तकालय भवन से 25.08.2022 सायं 5.00 बजे तक प्राप्त कर लें। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. मंजू बारूपाल ने बताया कि श्रीमान् जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उदयपुर शहर के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की महत्वपूर्ण बैठक 24.08.2022 को रखी गई जिसमें महाविद्यालय के सभी पदों ( अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव) के उम्मीदवार बैठक में उपस्थित हुए। तत्पश्चात् महाविद्यालय सभागार में अध्यक्ष पद हेतु समस्त वैध उम्मीदवार छात्राओं के समक्ष, चुनाव की आदर्श आचार संहिता के अनुसार अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिये उपस्थित हुए।
August 25, 2022August 26, 2022GT_Admin