एबीआरएसएम राजस्थान ( उच्च शिक्षा ) की राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय इकाई द्वारा एक शिक्षक एक वृक्ष अभियान के अंतर्गत आज महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. मीना बया, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. मंजू बारूपाल एवं संगठन के पदाधिकारी प्रो. अशोक सोनी, डॉ. मुकेश व्यास, डॉ. सुदर्शन सिंह, डॉ. भवशेखर ने 11 वृक्ष लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया ।
एक शिक्षक एक वृक्ष अभियान के तहत महाविद्यालय की छात्राओं ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया एवं वृक्ष लगाकर रख-रखाव की जिम्मेदारी भी ली।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे एवं इस अभियान के तहत वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।
(डॉ. राम सिंह भाटी)
इकाई सचिव