राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर
प्रेस न्यूज़
‘एमजी कॉलेज में रेंजरिंग का ओरिएंटेशन कार्यक्रम’
दिनांक 6 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय में रंगैरिंग समिति के तत्वावधान में छात्रों को Range ring में प्रवेश हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने की जिन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु रेंजरिंगसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जिला ऑर्गेनाइजर कमिश्नर भारत स्काउट गाइड डिवीजनहेडक्वार्टरउदयपुरविजयलक्ष्मीरोहिल्ला थी। मुख्य वक्ता ने उद्बोधन में रेंजरिग की सामान्य जानकारी प्रदान करते हुए उनके अंतर्गत होने वाले विभिन्न गतिविधियों से छात्रों को अवगत करवाया। राज्यपाल पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के विभिन्न सोपनो की जानकारी छात्रों के साथ साझा की रेंजरिंगसमिति प्रभारी वंदना मेघवाल ने रेंजरिंगकी रूपरेखा प्रस्तुत की ।मंच संचालन डॉ मृणालिनीपारीक ने किया डॉ.रितुदुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में डॉ.साक्षी चौहान, डॉस्नेहाबाबेलडॉ. इंदु अरोड़ा उपस्थित रहे कार्यक्रम में 70 छात्राओं ने भागीदारी की।