एमजी कॉलेज का रेंजरिंग वार्षिक भ्रमण एवं ट्रैकिंग कार्यक्रम

दिनांक 3 जनवरी 2025 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की रेंजरिंग छात्राओं को नीमच माता वार्षिक भ्रमण एवं ट्रैकिंग के लिए ले जाया गया। प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने रेंजर्स को ट्रैकिंग के लिए रवाना किया साथ ही रेंजर्स को बताया कि युवा को प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित होकर समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। रेंजरिंग प्रभारी वंदना मेघवाल ने रेंजर्स को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता की रक्षा और सामुदायिक सहयोग के साथ एक हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया डॉ. रितु दुबे डॉ.मृणालिनी पारीक को डॉ.सपना कार्यक्रम में शामिल हुए । रेंजर्स ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। ट्रैकिंग पर काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं ट्रैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काव्य पाठ में साफिया रंगवाला ने प्रथम मनसुख राणावत ने द्वितीय  एवं डिंपल बेरवा और पीयूषा नीमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रैकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थानशबाना बानो द्वितीय स्थान सोनाली मीणा एवं तृतीय स्थान सुमित्रा एवं मनसुख राणावत ने प्राप्त किया।

error: Content is protected !!