आज दिनांक 13 अगस्त को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव एवं “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के क्रम में महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ नीलम सिंघल , “आजादी का अमृत महोत्सव ” की नोडल अधिकारी डॉ अंजना गौतम , जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ भूरी लाल मीणा, प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ श्वेता व्यास व कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना मेघवाल के नेतृत्व में सभी संकाय सदस्यों एवं छात्राओं को अपने अपने घरों में लगाने के लिए तिरंगा ध्वज वितरित किए गए। इसके बाद प्रतिभागिओं ने तिरंगा ध्वज लेकर देशभक्ति के एवं हर घर तिरंगा के नारे लगाते हुए महाविद्यालय से मीरा मार्ग एवं मधुबन क्षेत्र में उत्साहपूर्वक वृहद रैली निकाली। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीलम सिंघल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला । डॉ अंजना गौतम ने हर घर तिरंगा ध्वज लगाने के महत्व के प्रति छात्राओं को जागरुक किया।
इससे पूर्व हर घर तिरंगा के तहत महाविद्यालय के ध्वजा स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का आरोहण किया गया एवं तिरंगा ध्वज के सम्मान में सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान गाया।

