दिनांक-25.10.23 मीरा कन्या महाविद्यालय के कॉमर्स लैब में ए.बी.एस.टी स्नातकोत्तर परिषद के तत्वाधान में एम.कॉम (ए.बी.एस.टी) की छात्राओं हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वाणिज्य डीन व विभाग प्रभारी डॉ. यदु राव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती कल्पना भटनागर ने प्रबंध लेखांकन की तकनीक व अनुपात विश्लेषण विषय पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। स्वागतीय उद्बोधन महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अंजना गौतम द्वारा दिया गया। परिषद प्रभारी डॉ. स्नेहा बाबेल द्वारा छात्राओं को वाणिज्य के क्षेत्र में बढ़ते हुए विभिन्न आयामों के बारे में बताया । कार्यक्रम में डॉ. इंदु अरोड़ा, वंदना मेघवाल, डॉ. साक्षी चौहान, डॉ. नम्रता खेमराज यादव, डॉ. मंजू खत्री, सपना तथा पायल बडाला उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सह प्रभारी डॉ. किरन मीना द्वारा दिया गया।
October 26, 2023October 26, 2023Mehul Luhar