आज दिनांक 14अक्टूबर 2022 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना बया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का द्वितीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता व्यास ने सभी का स्वागत किया ।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना बया ने छात्राओं को अपने उद्बोधन द्वारा यह बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की चरित्र निर्माण में विशेष भूमिका है। सेवा की , परस्पर सहयोग की,नेतृत्व की भावना जागृत करने में इस प्रकार के शिविर विशेष उपयोगी होते हैं ।
जिला समन्वयक डॉ. भूरी लाल जी मीणा ने सेवा से व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार उद्धत किए। शिविर में “Clean India campaign 2.0” के तहत महाविद्यालय परिसर में स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान करते हुए प्लास्टिक कचरे की सफाई का कार्य किया गया तथा 12 किलो से अधिक कचरा साफ किया गया । कार्यक्रम में विधार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ,जिसमें स्वयं सेविकाओं ने अपने हाथों से कचरा पात्रों का निर्माण किया । शिविर में स्वयं सेविकाओं के ज्ञानवर्धन एवं पर्सनैलिटी डवलपमेंट के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता श्री अमित माथुर एवं उनकी टीम द्वारा व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया । उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम अपनी कमजोरियों को दूर कर सकते है, आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं।व्यवहार में सकारात्मकता , सोच का सही दिशा में परिवर्तन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा उन्होंने प्रदान की। शिविर में स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। स्वयं सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक शिविर में भाग लिया । कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता आर्य उपस्थित रही। डॉ. किरण मीना ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । सुश्री हितीक्षा एवं सुश्री ताहिरा ने मंच संचालन किया।