राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के इन्क्यूबेशन सेल के तहत् छात्राओं में स्वरोजगार एवं उद्यमिता के प्रोत्साहन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशी सांचिहर ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप प्रोग्राम के तहत युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। डॉ. संाचीहर ने छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। आईस्टार्ट कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने विभिन्न उदाहरणों के द्वारा सृजनात्मक एवं अभिनव आइडियाज को क्रियान्वित करने के तरीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। आईस्टार्ट टीम के डी ओ आई टी के सीनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट श्री आदित्य गोयल ने लगभग 100 विद्यार्थियों को आईस्टार्ट कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ऑडियो- विजुअल माध्यम से देते हुए। विद्यार्थियों को ‘‘चैलेंज फॉर चेंज‘‘ प्रतियोगिता के बारे में बताया। आईस्टार्ट कार्यक्रम के उदयपुर जिले के मेन्टर प्रोफेसर राजेन्द्र आसेरी ने रजिस्ट्रेशन के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजू बेनीवाल ने किया। कार्यक्रम में इन्क्यूबेशन सेल के सदस्य, डॉ. सुरेन्द्र यादव, प्रो. नागेन्द्र श्रीमाली, प्रो. कौशल सोनी ने सक्रिय सहभागिता की।

