राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 17 सितंबर, 2024 को स्नातकोत्तर परिषद (व्यावसायिक प्रशासन) के तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट मुग्धा दशोरा (प्रैक्टिसिंग एडवोकेट, एसोसिएट कंपनी सेक्रेटरी, कॉरपोरेट लॉ एवं कर सलाहकार) ने व्याख्यान में बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के महत्त्व, इसके विभिन्न पहलुओं, और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसके उपयोग पर चर्चा की, IPR के कानूनी और व्यावसायिक दृष्टिकोण से जुड़ी जटिलताओं को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने IPR से जुड़े अधिकारों, पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट आदि के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदानकी।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि छात्राओं को बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े कानून की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह भविष्य में अपने अधिकारों की सुरक्षा कर सके और समाज में प्रभावी योगदान दे सकें। विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु अरोड़ा ने स्वागत भाषण में मुख्य वक्ता एडवोकेट मुग्धा दशोरा का परिचय दिया एवं बौद्धिक संपदा अधिकार द्वारा नवाचार एवम रचनात्मकता के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साक्षी चौहान द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती वंदना मेघवाल ने किया। डॉ.सागर सांवरिया,डॉ. किरण मीणा,पायल बडाला ,सपना मुंडोतीया संकाय सदस्य उपस्थित रहे। IPR पर व्याख्यान छात्रों के लिए उपयोगी साबित हुआ। कार्यक्रम में40 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।