राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कंप्यूटर परिषद् के तत्वाधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता में बीएससी कंप्यूटर विज्ञान प्रथम वर्ष की छात्राये उर्मिला दांगी, द्वितीय वर्ष की सिमरन, राधिका, जूही एवं तृतीय वर्ष की तपोसी, हिमानी एवं डिंपल विजेता रही | प्राचार्या डॉ शशि सांचिहर ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रो. कुलविंदर कौर एवं प्रो. राजेंद्र आसेरी को बधाई दी व भविष्य में इसी तरह के अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया |तकनीकी सप्ताह के तहत पांच गतिविधियों (सेमिनार, कोडिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पीपीटी प्रस्तुतीकरण एवं पोस्टर प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया | विजेता टीम की छात्राओ को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
