एम जी में कॉमर्स लैब में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को वाणिज्य संकाय के तत्वावधान में अनुपयोगी से उपयोगी वस्तुएं एवं चार्ट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्राचार्य डा. मीना बया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | कार्यक्रम का संचालन डा स्नेहा बाबेल द्वारा किया गया। चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कल्पना कुमावत व मुस्कान गोयल तथा द्वितीय स्थान पर श्रुति डबगर व जैनब बानू रही। अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वनिता शर्मा द्वितीय स्थान पर कल्पना कुमावत, काजल प्रजापत रही।।कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका डा ऋतु दुबे एवं वंदना मेघवाल ने निभाई ।कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डा नीलम सिंघल , डा अंजना गौतम, डा मंजू बारूपाल , डा भावना हिंगड़, डा यदु राव, डा इंदु अरोड़ा, डा साक्षी चौहान, डा किरण मीणा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!