राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 22.09.2023 को एल्यूमिनी मीरा एवं रोटरी क्लब, उदयपुर  ‘पन्ना’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘एन्ग्जाइटी एण्ड स्ट्रेस मैनेजमेन्ट विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मीना बया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा जिन्दगी अनुभवों का मेल है अनुभवों से सीखें, गुरू का मार्गदर्शन लें,और सकारात्मक ऊर्जा होगा का जीवन में सचंार करें। मुख्य अतिथि श्रीमती सुरभि खत्री ने ‘एन्गजाइटी एण्ड स्ट्रेस मैनेजमेण्ट पर विस्तार से जानकारी प्रदान की छात्राओं से संवाद किया। विशिष्ट अतिथि तारिका भानुप्रताप, ने भी अपने विचारों से छात्राओं को लाभान्वित किया। एल्यूमिनी मीरा अध्यक्ष मंजू बारूपाल एवं सचिव डॉ. सविता चाहर ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कहानी भानावत ने किया  एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. चन्दनबाला मारू ने किया।

error: Content is protected !!